जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे ही सिनेमा का दौर भी बदलता जा रहा है। पहले हम सिनेमा के नाम पर सिर्फ़ फ़िल्मों के बारे में ही चर्चा करते थे और फ़िल्मों को देखने के लिए सिनेमाघर ही जाते थे। लेकिन अब हमारे पास न सिर्फ़ फ़िल्मों को बल्कि वेब सीरीज़ को देखने के लिए एक और ज़रिया हो गया है और वह है ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफ़ॉर्म्स। एक-डेढ़ साल पहले भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म उभर कर सामने आये। इस साल जिस तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म के क़ारोबार में वृद्धि हुई है, उससे माना जा रहा है कि साल 2024 तक भारत का ओटीटी बाज़ार दुनिया के छठे सबसे बड़े बाज़ार के रूप में उभरकर सामने आयेगा।
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म से वेब सीरीज़ ने कैसे बदली सिनेमा की परिभाषा?
- सिनेमा
- |
- |
- 23 Dec, 2020

ओटीटी प्लेटफॉर्म एक-डेढ़ साल पहले भारत में उभर कर सामने आये। इस साल जिस तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म के क़ारोबार में वृद्धि हुई है, उससे माना जा रहा है कि 2024 तक छठा सबसे बड़े बाज़ार हो जाएगा।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर पहले सिर्फ़ वेब सीरीज़ को रिलीज़ करना ही शुरू किया गया था और इसके बाद से ही लोगों ने जाना कि फ़िल्मों के अलावा वेब सीरीज़ भी काफ़ी मजेदार हो सकती हैं। साल 2019 में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स पर कई वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई थीं, जिसमें से कुछ को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था।