ओटीटी प्लेटफॉर्म एक-डेढ़ साल पहले भारत में उभर कर सामने आये। इस साल जिस तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म के क़ारोबार में वृद्धि हुई है, उससे माना जा रहा है कि 2024 तक छठा सबसे बड़े बाज़ार हो जाएगा।
फ़िल्मों को रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड से होकर गुज़रना पड़ता है लेकिन वेब सीरीज़ को लेकर अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया गया है। इसके साथ ही वेब सीरीज़ में एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी, ड्रामा सबकुछ लोगों को देखने को मिल जाता है, जो ढाई-तीन घंटे की फ़िल्मों में उतना नहीं दिखाया जा सकता।
अभिषेक त्रिपाठी के ईर्द-गिर्द बुनी गई 'पंचायत' की कहानी में जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता, रघुवीर यादव और चंदन रॉय लीड रोल में हैं। इसके साथ ही सीरीज़ में 8 एपिसोड हैं और सभी की अपनी एक अलग कहानी है। सीरीज़ का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसकी साधारण सी कहानी आपका मूड फ्रेश कर देगी।
केके मेनन को हमने फ़िल्मों में हमेशा ही उम्दा अभिनय करते हुए देखा था, लेकिन वेब सीरीज़ में लीड रोल में आकर उन्होंने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई।