वेब सीरीज- स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी
1992 के बड़े घोटाले को दिखाती है 'स्कैम 1992'
- सिनेमा
- |
- |
- 20 Oct, 2020

'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' का पोस्टर।
सोनी लिव की वेब सीरीज़ स्कैम 1992 में बहुत लोगों की दिलचस्पी है। क्या ये बिग बुल हर्षद मेहता की पूरी कहानी है, या देश को हिला देनेवाले सिक्यूरिटीज़ घोटाले की सिर्फ एक परत?
डायरेक्टर- हंसल मेहता
स्टार कास्ट- प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी, निखिल द्विवेदी, रजत कपूर, सतीश कौशिक, हेमंत खेर
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- सोनी लिव
रेटिंग- 4/5
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म सोनी लिव पर 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' नाम की वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई। साल 1992 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में किये गए घोटाले के चलते हर्षद शांतिलाल मेहता बड़े विवादों में आ गए थे और ये वेब सीरीज़ उसी घोटाले पर आधारित है। इस घोटाले की जितनी चर्चा थी वैसे ही सुर्खियों में यह वेब सीरीज़ भी बनी हुई है। निर्देशक हंसल मेहता हमेशा ही सत्य घटनाओं से प्रेरित कहानियों पर फ़िल्में बनाते आये हैं और अब उन्होंने हर्षद मेहता की कहानी को पर्दे पर लेकर आये है। वेब सीरीज़ 'स्कैम 1992' में प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी, निखिल द्विवेदी, रजत कपूर, सतीश कौशिक, हेमंत खेर और भी कई स्टार्स लीड रोल में हैं। वेब सीरीज़ 'स्कैम 1992' पत्रकार देबाशीष बासु और सुचेता दलाल की किताब ' द स्कैम' पर आधारित है। आइये जानते हैं इसकी कहानी-