फ़िल्म का नाम शेरनी सुन ऐसा लगता है कि विद्या ने ऐसे किसी दमदार चरित्र का किरदार निभाया होगा जो खलनायकों से लड़ते फ़िल्म ख़त्म करता है पर यहाँ फ़िल्म की शेरनी एक टी टू नाम की मादा बाघ है जो आदमखोर बन जाती है।
फ़िल्म- 'शेरनीडायरेक्टर- अमित मसूरकरस्टार कास्ट- विद्या बालन, विजय राज, बृजेन्द्र काला, शरत सक्सेना, नीरज काबीस्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- अमेज़न प्राइम वीडियोफ़िल्म की लंबाई- 130 मिनटफ़िल्म प्रमाण पत्र- यूए 13+
पशु चराने की जगह ख़त्म होने से लेकर जंगलों पर ग्रामीणों के अधिकार कम होने की समस्या को भी दर्शाया गया है। फ़िल्म जंगल में सड़क, खनन और अवैध कब्ज़ा वहाँ माफियाओं के अधिकारों में बढ़ोतरी को सामने लाती है।