कोरोना वायरस से उबरने के बाद तब्लीग़ी जमात के 350 सदस्य प्लाज़्मा देने के लिए राजी हो गए हैं। इन लोगों ने मार्च में दिल्ली के मरकज़ निज़ामुद्दीन में हुए जमात के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और इसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अब ये सभी लोग ठीक हो गए हैं।
दिल्ली: तब्लीग़ी जमात के 350 सदस्य प्लाज़्मा देने के लिए तैयार
- दिल्ली
- |
- 28 Apr, 2020
कोरोना वायरस से उबरने के बाद तब्लीग़ी जमात के 350 सदस्य प्लाज़्मा देने के लिए राजी हो गए हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक़, सुल्तानपुरी और नरेला के क्वरेंटीन सेंटर्स में रह रहे जमाती प्लाज़्मा देने के लिए आगे आए हैं। अभी तक जमात से जुड़े 25 लोग प्लाज़्मा दे चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इन लोगों से मुलाक़ात की है।