आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार 2 सितंबर को आरोप लगाया कि दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने अपने पद का दुरुपयोग किया और अपनी बेटी को मुंबई में खादी लाउंज के इंटीरियर डिजाइनिंग का कॉन्ट्रैक्ट दिलाया था। सक्सेना उस समय खादी ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईसी) के अध्यक्ष थे। आप ने मांग है की कि प्रधानमंत्री मोदी एलजी सक्सेना को "तुरंत" बर्खास्त करें।
बेटी को ठेका, एलजी सक्सेना और आप के बीच जुबानी जंग
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
आम आदमी पार्टी ने एलजी वी के सक्सेना पर बेटी को मुंबई में ठेका दिलाने का पुराने मामला उछाला तो एलजी की तरफ से जवाब दिया गया। कुल मिलाकर यह सच जरूर सामने आ रहा है कि एलजी सक्सेना ने अपनी बेटी से अपने ही कमान वाली संस्था में काम तो लिया था।
