दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूरी तरह बेक़सूर बताया है। देर रात को केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ मनीष सिसोदिया के घर पहुँचे। इनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सिसोदिया के घर पहुँचे। केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली शराब नीति के मामले में क़रीब नौ घंटे पूछताछ करने के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।