दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने बुधवार को बीजेपी पर जबरदस्त हमला किया है। आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि दिल्ली में उसके 4 विधायकों को बीजेपी की ओर से करोड़ों रुपए का ऑफर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक, उसके विधायकों से कहा गया है कि अगर वह अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी के साथ आते हैं तो उन्हें 20 करोड़ रुपये मिलेंगे और अगर वह दूसरे विधायकों को लाते हैं तो उन्हें 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।