आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली में पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन बुलाया है। इसमें 20 राज्यों से आए पार्टी के नेता शामिल हुए हैं। यह सम्मेलन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हो रहा है।
आप ने बुलाया राष्ट्रीय सम्मेलन, बीजेपी पर जमकर बरसे केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 18 Sep, 2022
आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली में पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन बुलाया है। इसमें 20 राज्यों से आए पार्टी के नेता शामिल हुए हैं। यह सम्मेलन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हो रहा है।

सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को बदनाम करने की कोशिश की गई।
केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति में भ्रष्टाचार का मुद्दा फर्जी है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर से और बैंक लॉकर से कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर से भी कुछ नहीं मिला।