loader
फाइल फोटो

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गिरफ्तार 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उनके दिल्ली स्थित घर पर बुधवार सुबह 7 बजे ईडी की टीम ने छापा मारा था। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आबकारी नीति केस के सिलसिले में उनके घर छापेमारी हुई थी। इस केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है। इसी केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। 
आरोप है कि आप की जब दूसरी बार सरकार बनी, तब उस दौरान शराब नीति को लेकर ऐसे नियम बनाए गए ताकि कुछ लोगों को विशेष तौर पर लाभ हो। जिस समय ये शराब नीति बनाई गई, उस समय मनीष सिसोदिया मंत्री थे। 
इससे पहले संजय सिंह के तीन करीबियों के ठिकाने पर ईडी ने मई 2023 में छापा मारा था। उनके फोन जब्त किए गए थे। संजय सिंह के इन तीन करीबियों में सर्वेश मिश्रा,अजीत त्यागी और विवेक शामिल हैं। इसके बाद संजय सिंह ने ईडी पर कई आरोप लगाये थे।  
ताजा ख़बरें

केजरीवाल ने कहा है कि  इस केस में 1000 छापे पड़ चुके हैं

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी की इस छापेमारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि  इस केस में 1000 छापे पड़ चुके हैं। 
संजय सिंह के घर पर कुछ नहीं मिलेगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि  2024 के चुनाव आ रहे हैं और वे जानते हैं कि वे लोकसभा चुनाव हारेंगे। विपक्षी नेताओं पर छापेमारी उनकी हताशा भरी कोशिशें हैं। केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, ईडी, सीबीआई जैसी सभी केंद्रीय एजेंसियां ​​सक्रिय हो जाएंगी। 

वहीं आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, है कि "पिछले करीब 15 महीनों से भाजपा एक तथाकथित शराब घोटाले की आड़ में हम पर आरोप लगा रही है। 

पिछले 15 महीनों में एक हजार जगहों पर ईडी द्वारा छापेमारी कराई गई है। कई अधिकारी इसमें लगे हुए हैं। 15 महीने बीतने के बाद और कई लोगों को गिरफ्तार करने के बाद भी इसकी जांच में आज तक किसी एजेंसी को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली।
अगर सच में कोई घोटाला होता तो न जाने कितनी संपत्ति बरामद होती। इन सब से पता चलता है कि ये राजनीति से प्रेरित है।

दिल्ली से और खबरें

 दिल्ली शराब नीति घोटाला में ईडी ने लगाया है यह आरोप  

ईडी के आरोप पत्र के अनुसार दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी नामित किये गये दिल्ली के व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने पहले संजय सिंह की उपस्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

रिपोर्ट के अनुसार एक बयान में अरोड़ा ने ईडी को बताया था कि उनकी मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह से हुई थी। इसके बाद वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भी संपर्क में आए।
अरोड़ा को ईडी के साथ-साथ सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया है। ईडी का मामला पिछले साल सितंबर में दर्ज किया गया था। यह अगस्त में दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर पर आधारित है। 
सीबीआई ने अपनी एफआईआर में जिन 15 आरोपियों को आरोपी बनाया था, उनमें से सिसोदिया, तीन उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारी और कई विक्रेताओं व वितरक शामिल थे।
 दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद शराब नीति को रद्द कर दिया गया था। ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की शराब नीति ने गुटबंदी होने दी और लाइसेंस के लिए रिश्वत देने वाले कुछ डीलरों का पक्ष लिया।
इस पर संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि उनका नाम दिनेश अरोड़ा के बयानों के आधार पर जोड़ा गया है। आप नेता ने यह भी आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करके उनकी सार्वजनिक छवि खराब की और उनके खिलाफ मुक़दमा चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही अधिकारियों को खुली और सार्वजनिक माफी जारी करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें