दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने उतरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) बेहद नाराज है। पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार करने पर पूरी तरह तत्काल रोक लगाई जाये। पार्टी की ओर से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए योगी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज करने की मांग की गई है।
योगी के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर लगे तत्काल बैन, दर्ज हो एफ़आईआर: ‘आप’
- दिल्ली
- |
- 2 Feb, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने उतरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) बेहद नाराज है।

‘आयोग ने बांधी आंखों पर पट्टी’
‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा, ‘दिल्ली में माहौल बिगाड़ने के लिये लगातार भड़काऊ बयान दिये जा रहे हैं, हमने इसकी जानकारी देने के लिये चुनाव आयोग से समय मांगा था लेकिन हमें समय नहीं दिया गया है। बीजेपी दिल्ली का माहौल बिगाड़ रही है और चुनाव आयोग आंखों पर पट्टी बांधे बैठा है और वह इसका संज्ञान नहीं ले रहा है।’ उन्होंने कहा कि सोमवार 12 बजे तक चुनाव आयोग ने मिलने का समय नहीं दिया तो हम लोग चुनाव आयोग के दफ़्तर में जाकर बैठ जाएंगे।