दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने उतरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) बेहद नाराज है। पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार करने पर पूरी तरह तत्काल रोक लगाई जाये। पार्टी की ओर से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए योगी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज करने की मांग की गई है।