दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्र संगठनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन (AISA) के समर्थकों के बीच झड़प और मारपीट हुई है। इसमें कई छात्र घायल हो गए हैं। यह मारपीट रविवार रात को कैंपस के अंदर हुई है।
जेएनयू: ABVP और AISA के समर्थकों में मारपीट, कई घायल
- दिल्ली
- |
- 15 Nov, 2021
जेएनयू में एक बार फिर छात्र संगठनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन (AISA) के समर्थकों के बीच मारपीट हुई है।

गंभीर रूप से घायल छात्रों को एम्स में भर्ती कराया गया है।
एएनआई के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस के साउथ-वेस्ट जोन के डीसीपी गौरव शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि वसंत कुंज स्टेशन में कुछ हंगामा हुआ है। पुलिस के जांच करने पर पता चला कि छात्रों के दो गुटों के बीच एक सेमिनार को लेकर बहसबाज़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जेएनयू छात्र संघ की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।