दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर सुजीत कुमार पर हमले से बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन यानी डीयूएसयू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने प्रोफेसर को कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया। एबीवीपी के सदस्यों ने कथित तौर पर प्रोफेसर को इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला और उनके साथ धक्का-मुक्की की। यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
डूसू जॉइंट सेक्रेटरी ने डीयू प्रोफेसर को थप्पड़ मारा, 'इस्तीफे के लिए मजबूर किया गया'
- दिल्ली
- |
- 17 Oct, 2025
दिल्ली विश्वविद्यालय में डूसू जॉइंट सेक्रेटरी द्वारा प्रोफेसर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रोफेसर को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया।

डीयू प्रोफेसर को थप्पड़ मारा
यह घटना दो छात्र समूहों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए आयोजित बैठक के दौरान हुई। घटना प्रिंसिपल के कार्यालय में दिल्ली पुलिस के कर्मियों की मौजूदगी में हुई और सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। प्रोफेसर कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक दबाव में इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया। इस घटना के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन यानी डीयूटीए ने वाइस चांसलर को पत्र लिखकर तत्काल जाँच और कार्रवाई की मांग की है।