दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर सुजीत कुमार पर हमले से बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन यानी डीयूएसयू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने प्रोफेसर को कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया। एबीवीपी के सदस्यों ने कथित तौर पर प्रोफेसर को इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला और उनके साथ धक्का-मुक्की की। यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ।