सीबीआई रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। केजरीवाल से यह पूछताछ दिल्ली की शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर हो रही है। उन्हें बीते शुक्रवार को सीबीआई की तरफ से नोटिस दिया गया था, और सीबीआई के दिल्ली दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
सीबीआई के दफ्तर पहुंचे केजरीवाल, पूछताछ शुरू
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने सीबीआई के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया। इस धरने में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढ़ा, संजय सिंह सहित आप के कई विधायक शामिल हुए।
