loader

केजरीवाल सरकार का इस बार 'रोज़गार बजट', 20 लाख जॉब की योजना

ऐसे समय में जब पूरे देश में बेरोजगारी संकट है, लगातार रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं और यह एक बड़ा मुद्दा है, दिल्ली सरकार ने इस बार के बजट को 'रोजगार बजट' करार दिया है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोजगार देने के लिए अगले पाँच साल के लिए ठोस योजना बनाई गई है।

सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का आठवाँ बजट पेश किया। उन्होंने कुछ क्षेत्रों में 5 वर्षों में 20 लाख नौकरियों की घोषणा की। उन्होंने कहा, "अब मैं 20 लाख नई नौकरियों वाले हमारे 'रोजगार बजट' के महत्वपूर्ण खंड को प्रस्तुत करना चाहता हूँ। इसमें मैं दिल्ली की अर्थव्यवस्था को प्रगति के रास्ते पर ले जाने और इस प्रगति से लाखों रोजगार के अवसर पैदा करने की योजना बताऊँगा।"

ताज़ा ख़बरें

वित्त मंत्री ने कहा, 'हमारा लक्ष्य अगले पाँच वर्षों में दिल्ली की कामकाजी आबादी का प्रतिशत मौजूदा 33% से बढ़ाकर 45% करना है। यानी दिल्ली की कुल आबादी 1 करोड़ 68 लाख में से 56 लाख लोग जो वर्तमान में कुछ रोजगार करते हैं, हमें उनकी संख्या बढ़ाकर 76 लाख करनी होगी।'

सिसोदिया ने कहा कि ये नये रोज़गार खुदरा क्षेत्र, खाद्य और पेय पदार्थ, रसद और आपूर्ति श्रृंखला, यात्रा पर्यटन, मनोरंजन, निर्माण, रियल एस्टेट और ग्रीन एनर्जी यानी हरित ऊर्जा क्षेत्र में सृजित किए जाएँगे।

विधानसभा में मनीष सिसोदिया ने कहा, 'यह आठवाँ बजट है जिसे हम पेश कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले सात बजटों ने दिल्ली के स्कूलों को बेहतर बनाया है, सभी के लिए बिजली उपलब्ध कराई है, बिजली के बिल कम किए हैं और मेट्रो का विस्तार किया है। साथ ही, सुविधा शुल्क को कम किया गया है। अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।'

मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि पिछले सात साल में आप सरकार ने 1 लाख 78 हजार युवाओं को स्थायी नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें ऐसा करने में विफल रही हैं।

'कट्टर ईमानदार' पार्टी: केजरीवाल

मनीष सिसोदिया ने वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह 2014-15 के बजट का ढाई गुना है जो तब 30,940 करोड़ रुपये था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'ये चमत्कार सिर्फ़ एक 'कट्टर ईमानदार' पार्टी ही कर सकती है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट का आकार 69,000 करोड़ रुपये था। 2022-23 के लिए बजट आकार पिछले वर्ष की तुलना में 9.86 प्रतिशत अधिक है। आम आदमी पार्टी सरकार का यह लगातार आठवां बजट है। 

सिसोदिया ने यह भी कहा कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से 2.7 प्रतिशत अधिक है।

केजरीवाल ने कहा, "ट्रैफ़िक लाइट पर खड़े बच्चों की तरफ़ आज तक किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया, वो इसलिए क्योंकि वो 'वोट बैंक' नहीं होते। हम उनका ध्यान रखेंगे। हमारी सरकार उन बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनाएगी, वो वहीं रहेंगे, वहीं पढ़ेंगे। हम उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाएँगे।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें