अरविंद केजरीवाल ईडी के तीसरे समन पर भी एजेंसी के सामने बुधवार को पेश नहीं हुए। प्रवर्तन निदेशालय को लिखे एक पत्र में अरविंद केजरीवाल ने जांच एजेंसी से कहा कि उनके पास इन समन जारी करने का कोई वैध कारण या नहीं है। इससे पहले ईडी ने अपना पिछला समन 18 दिसंबर को जारी किया था, जिसमें केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। तो सवाल है कि अब ईडी क्या कर सकती है?