दिल्ली के चुनाव नतीजे आने में कुछ ही घंटे शेष हैं। लेकिन इससे पहले आये एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की चिंताएं बढ़ा दी हैं तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को झूमने का मौक़ा दे दिया है। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर, गृह मंत्री अमित शाह और लगभग पूरी कैबिनेट, तमाम राज्यों के संगठनों के पदाधिकारी चुनाव में दिल्ली भर में घूमते रहे। पार्टी के नेताओं ने शाहीन बाग़ को मुद्दा बनाकर धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश भी की। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल सरकार के 5 साल के कामकाज को मुद्दा बनाया। बीजेपी नेताओं के द्वारा आतंकवादी कहने पर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता पर इसका फ़ैसला छोड़ा और कहा कि यह जनता ही तय करे कि वह उनके बेटे हैं, भाई हैं या फिर आतंकवादी। बीजेपी नेताओं के ऐसे ही और बयानों को लेकर दिल्ली का चुनावी माहौल गर्म रहा।