दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने दिल्ली की निचली अदालत के 26 जून के आदेश को भी चुनौती दी, जिसमें उन्हें तीन दिन की हिरासत में भेज दिया गया था। इस तरह केजरीवाल ने दो अलग-अलग अदालतों में राहत की मांग की है।