केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के इरादे की घोषणा की। चिराग पासवान ने कहा कि उनकी एलजेपी (रामविलास) उन सीटों पर चुनाव लड़ेगी जो दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मजबूत करने में मदद करेगी।