दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब डेंगू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराए गए सिसोदिया को अब साकेत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोरोना संक्रमित मनीष सिसोदिया डेंगू से भी पीड़ित, निजी अस्पताल में शिफ़्ट
- दिल्ली
- |
- 24 Sep, 2020
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब डेंगू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

दिल्ली डिप्टी सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया डेंगू से पीड़ित हैं और उनका ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है। बयान में यह भी कहा गया है कि बुखार और ऑक्सीजन के कम स्तर की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।