दिल्ली में सबसे व्यस्तम चौराहों में से एक आईटीओ पर सन्नाटा पसरा रहा।
बेहद व्यस्त रहने वाले कनॉट प्लेस इलाक़े में रविवार को कबूतरों का डेरा रहा।
लक्ष्मी नगर में भी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।
जनता कर्फ्यू के दौरान कनॉट प्लेस में एलआईसी बिल्डिंग के बाहर सन्नाटा पसरा रहा।
दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस सर्कल पर भी बिल्कुल भी आवाजाही नहीं रही।
दिल्ली में सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक आईटीओ पर भी वाहन नहीं दिखे, जबकि अक्सर यहाँ जाम की स्थिति रहती है।
राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्पलेक्स और इसके बाहर भी कोई नहीं दिखा।
दिल्ली में कनॉट प्लेस क्षेत्र में पेट्रोल पंप बंद। फ्यूल डलवाने के लिए यहाँ अक्सर लाइनें लगी रहती हैं।
दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित दिल्ली कांग्रेस के कार्यालय के बाहर भी कोई नहीं दिखा।
दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर भी सन्नाटा।
नोएडा के सेक्टर 12 की मार्केट में हर दिन ख़ासी भीड़ रहती थी लेकिन आज सन्नाटा पसरा रहा।