दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास के लिए 60 लाख रुपये के उस नवीनीकरण प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है जिसको लेकर विपक्ष हमलावर था। 24 एसी, लग्जरी झूमर और स्मार्ट टीवी की चमक के बीच विपक्ष ने बीजेपी पर 'वीआईपी संस्कृति' का तमगा ठोक दिया था। आम आदमी पार्टी इसे 'मायामहल' बता रही है, तो कांग्रेस ने 'रंगमहल' का तंज कसा। विपक्ष के तीखे हमलों के बाद काम रुक गया और सरकार बैकफुट पर नज़र आ रही है। आइए, जानते हैं कि आखिर क्या है इस विवाद की इनसाइड स्टोरी?