दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास के लिए 60 लाख रुपये के उस नवीनीकरण प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है जिसको लेकर विपक्ष हमलावर था। 24 एसी, लग्जरी झूमर और स्मार्ट टीवी की चमक के बीच विपक्ष ने बीजेपी पर 'वीआईपी संस्कृति' का तमगा ठोक दिया था। आम आदमी पार्टी इसे 'मायामहल' बता रही है, तो कांग्रेस ने 'रंगमहल' का तंज कसा। विपक्ष के तीखे हमलों के बाद काम रुक गया और सरकार बैकफुट पर नज़र आ रही है। आइए, जानते हैं कि आखिर क्या है इस विवाद की इनसाइड स्टोरी?
सीएम रेखा गुप्ता के जिस बंगले के रेनोवेशन पर विपक्ष ने घेरा, उसका ठेका अब रद्द क्यों?
- दिल्ली
- |
- 9 Jul, 2025
सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले के रेनोवेशन का ठेका विपक्ष के आरोपों के बीच अब अचानक रद्द कर दिया गया है। जानिए विपक्ष की आपत्तियाँ, रद्द करने के पीछे के तर्क और राजनीतिक मायने।

यह मामला दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास राज निवास मार्ग पर बंगला नंबर-1 का है। इसके लिए 60 लाख रुपये का नवीनीकरण कार्य प्रस्तावित था। लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी इस टेंडर की विपक्षी दलों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है। विपक्ष के लगातार हमलों और जनता के बीच बढ़ते विवाद के बाद ख़बर है कि नवीनीकरण का काम फिलहाल रोक दिया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रेखा गुप्ता के आवास के नवीनीकरण प्रोजेक्ट के टेंडर को प्रशासनिक वजहों से रद्द कर दिया गया है। यह टेंडर बिजली के कामों के लिए था, जिसमें 14 एयर कंडीशनर, 9 लाख रुपये की क़ीमत वाले टीवी और 6 लाख रुपये की अतिरिक्त लागत वाली लाइट फिटिंग्स की स्थापना शामिल थी।