दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब 12 जुलाई तक जेल में रहना पड़ेगा। अदालत ने उन्हें शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली की एक अदालत ने उनको बुधवार को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था और शनिवार को पेश करने को कहा गया था।
केजरीवाल को 12 जुलाई तक जेल में रहना होगा, न्यायिक हिरासत में भेजा
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ ईडी कथित धन के लेन-देन की जांच कर रहा है, जबकि सीबीआई के मामले में सरकारी कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने की बात साबित करनी होगी।

अदालत ने शनिवार को सीबीआई की याचिका स्वीकार कर ली और कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आप प्रमुख 12 जुलाई तक जेल में रहेंगे और दोपहर करीब 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें फिर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।