क्या अरविंद केजरीवाल को अब लंबे समय के लिए जेल में रखने की पूरी तैयारी है? जेल में बंद केजरीवाल को लेकर तीन दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है और अब एक अन्य मामले में दिल्ली के एलजी ने एनआईए जाँच की सिफारिश कर दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सोमवार को 'खालिस्तानी राजनीतिक फंडिंग' को लेकर यह सिफारिश की है। आरोप लगाया गया है कि प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस से कथित तौर पर राजनीतिक धन प्राप्त किया गया। इस संगठन का गठन गुरपतवंत सिंह पन्नू ने किया है।