क्या अरविंद केजरीवाल को अब लंबे समय के लिए जेल में रखने की पूरी तैयारी है? जेल में बंद केजरीवाल को लेकर तीन दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है और अब एक अन्य मामले में दिल्ली के एलजी ने एनआईए जाँच की सिफारिश कर दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सोमवार को 'खालिस्तानी राजनीतिक फंडिंग' को लेकर यह सिफारिश की है। आरोप लगाया गया है कि प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस से कथित तौर पर राजनीतिक धन प्राप्त किया गया। इस संगठन का गठन गुरपतवंत सिंह पन्नू ने किया है।
केजरीवाल के ख़िलाफ़ अब एलजी ने की एनआईए जाँच की सिफारिश
- दिल्ली
- |
- 6 May, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में जेल में बंद केजरीवाल को तीन दिन पहले ही जमानत का संकेत दिया था और अब राजनीतिक फंडिंग मामले में एनआईए जाँच की सिफारिश क्यों? जानिए, क्या आरोप लगाए गए हैं।

केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने शुक्रवार को कहा था कि 'ऐसा लगता है कि इसमें समय लग सकता है, फिर हम अंतरिम जमानत के सवाल पर विचार कर सकते हैं। चुनाव के कारण हम उस पर सुनवाई कर सकते हैं।' जस्टिस खन्ना ने कहा था, 'इस मामले में अब तक कोई कुर्की की कार्रवाई नहीं की गई है और अगर की गई है तो दिखाइए कि केजरीवाल इस मामले में कैसे शामिल हैं। मुझे बताएँ, आम चुनाव से पहले गिरफ्तारी क्यों?' अदालत ने इस मामले की सुनवाई 7 मई यानी मंगलवार को ही रखी है।