सीबीआई ने के.कविता के सीए को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
हाल ही में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं पर दायर अपनी पूरक शिकायत में आप के संचार प्रमुख विजय नायर पर "साउथ ग्रुप" से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत प्राप्त करने का आरोप लगाया, जिसमें कथित रूप से पहचाने गए व्यक्ति शामिल थे। ये थे- वाईएसआरसीपी सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी, राघव मगुन्टा, सरथ रेड्डी और कविता। हालांकि कविता ने आरोपों से इनकार किया है।
सीबीआई ने आरोप लगाया गया है कि लगभग 20-30 करोड़ रुपये की एक बड़ी राशि व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली ने कुछ शराब निर्माताओं से वसूल कर आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए आप के कम्युनिकेशन प्रमुख नायर तक पहुंचाई गई। विजय नायर और उसके सहयोगियों को जुलाई से सितंबर 2021 के बीच हवाला चैनलों के जरिए पैसे पहुंचाए गए।