दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार हिला देने वाले कथित शराब स्कैम में ईडी ने आज गुरुवार को दो और गिरफ्तारियां की हैं। शराब स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है। सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना की आपत्ति के बाद केजरीवाल सरकार ने अपनी नई शराब नीति वापस ले ली थी और पुरानी नीति को फिर से लागू कर दिया था। लेकिन एलजी सक्सेना ने इसकी जांच का आदेश दिया था। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और उसकी आंच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तक भी पहुंची है।
दिल्ली शराब स्कैमः दो और कारोबारी अरेस्ट, आप की मुश्किलें बढ़ीं
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली शराब घोटाले में दो और कारोबारियों को ईडी ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन गए हैं। इस तरह आम आदमी पार्टी और सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। जानिए अब तक का पूरा घटनाक्रमः

मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम दिल्ली।