आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनावों में 2017 के अपने प्रदर्शन की तुलना में अपना वोट शेयर काफ़ी बढ़ाया है और सीटें भी। इस बार बीजेपी ने भी वोट शेयर बढ़ाया, लेकिन वह सीट नहीं बढ़ा पाई। दरअसल, उसकी सीटें इस बार काफ़ी ज़्यादा घट गई हैं।
एमसीडी: बीजेपी की सीटें कम हुईं तो वोट शेयर कैसे बढ़ गया?
- दिल्ली
- |
- 7 Dec, 2022
एमसीडी चुनाव के नतीजे आ गए। आप ने बहुमत हासिल किया और बीजेपी चुनाव हार गई। लेकिन इसके साथ ही एक मायने में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर भी हुआ है।

भले ही बीजेपी की टैली 2017 के 272 वार्डों में से 181 की जगह अब 250 वार्डों में से 104 तक सिमट गई हो, लेकिन इस साल उसका वोट शेयर 36% से बढ़कर 39% हो गया है। नगर निगम चुनावों में आप का वोट शेयर बढ़कर 42% हो गया है, जो 2017 के एमसीडी चुनाव में क़रीब 26% था। 2017 में 272 वार्डों में आम आदमी पार्टी की 48 सीटें आई थीं जबकि इस वर्ष 250 वार्डों में से 134 सीटें आई हैं। पिछले चुनाव में तीन निकाय- दक्षिण, उत्तर और पूर्व थे। इन तीनों को एक एमसीडी में एकीकृत करने के कारण सीटों की कुल संख्या 272 से घटकर 250 हो गई है।