दिल्ली पुलिस के सिपाही मोनू सिरोही को राजधानी में ही रहने वाले एक युवक की हत्या के मामले में गिरफ़्तार किया गया है। दो महीने पहले इस युवक का अपहरण कर उसे इतना पीटा गया था कि उसकी मौत हो गयी। घटना दिल्ली के न्यू अशोक नगर की है। कांस्टेबल और उसके साथियों के द्वारा युवक को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है। घटना को लेकर भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित कई अन्य लोगों ने कड़ा विरोध जताया है।