शनिवार को सोलंकी हत्या मामले में दाखिल चार्जशीट को भी शामिल कर लिया जाए तो ताहिर हुसैन सहित 212 नाम मुसलिम समुदाय के हैं। शुक्रवार तक 410 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट हुई थी जिसमें 205 हिंदू थे।
पुलिस के वरिष्ठ अफ़सर कहते हैं कि जाँचकर्ता के लिए ना तो कोई हिंदू होता है ना मुसलिम। इन अफ़सरों के मुताबिक़ जाँच में जैसे-जैसे और जिसके ख़िलाफ़ सबूत मिलते जाते हैं चार्जशीट बनाई जाती है।
अब अगर आरोपीवार चार्जशीट को देखा जाए तो शुक्रवार तक दाखिल केस वार 78 चार्जशीट में 410 लोगों को आरोपी बनाया जा चुका है। इनमें शुक्रवार तक 205 हिंदू और इतने ही मुसलिम समुदाय के लोग शामिल थे।