दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के 'गंभीर' वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि उसके नेता सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद पटाखे फोड़ने को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस भाजपा के नियंत्रण में है लेकिन पुलिस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री और फोड़ने को रोकने में विफल रहे।