दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के 'गंभीर' वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि उसके नेता सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद पटाखे फोड़ने को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस भाजपा के नियंत्रण में है लेकिन पुलिस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री और फोड़ने को रोकने में विफल रहे।
'सारी पुलिस भाजपा के पास, फिर भी उन्हें पटाखे चाहिए...'- आप के मंत्री का तंज
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली के प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी की सरकार और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार 14 नवंबर को भाजपा पर हमला किया। इससे पहले कई भाजपा नेताओं के ऐसे बयान सामने आए थे, जिसमें उन्होंने एक तरफ दिवाली पर पटाखा छुड़ाने को आस्था और धर्म से जोड़ दिया, जबकि आप सरकार पर प्रदूषण नहीं रोक पाने का आरोप लगाया।
