पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। इस जघन्य अपराध के केंद्र में मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा है। इसे कोलकाता पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर और सीरियल अपराधी क़रार दिया है। पुलिस और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोनोजीत का आपराधिक इतिहास लंबा और भयावह है, जिसमें यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेल और हिंसक अपराध शामिल हैं।