चीन ने सोमवार को भारत के साथ लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद को "जटिल" करार दिया। उसने कहा कि इसके समाधान में समय लगेगा। हालांकि, चीन ने सीमा निर्धारण और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए भारत के साथ चर्चा करने की तत्परता जताई। यह बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 26 जून को किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान बैठक के बाद आया है। राजनाथ ने चीन के रक्षा मंत्री डोंग जुन के साथ बैठक की थी।