प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की आठ दिवसीय विदेश यात्रा से ठीक पहले कांग्रेस ने उन पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 'सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम' का तंज कसते हुए आरोप लगाया कि मोदी मणिपुर की अशांति, ऑपरेशन सिंदूर में विफलता, ट्रंप के युद्धविराम के दावों और पहलगाम आतंकी हमले जैसे बड़े मुद्दों से भाग रहे हैं।
'सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम' मणिपुर संकट, ट्रंप के दावों से भाग रहे: कांग्रेस
- देश
- |
- 1 Jul, 2025
कांग्रेस ने पीएम की विदेश यात्राओं पर निशाना क्यों साधा? जानिए, इसने मणिपुर संकट, ट्रंप के दावों जैसे मुद्दों का ज़िक्र करते हुए मोदी को 'सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम' क्यों कहा।

यह हमला तब आया है जब प्रधानमंत्री मोदी अपनी पांच देशों की आठ दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक पोस्ट में तंज कसते हुए कहा कि 'जब हालात मुश्किल होते हैं, तब खुद को साहसी बताने वाले विदेश की सैर पर निकल जाते हैं। सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम 5 देशों की 8 दिन की सैर पर जा रहे हैं। वे कम से कम 4 ऐसे मुद्दों से भाग रहे हैं जो इस समय देश को झकझोर रहे हैं।'