प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की आठ दिवसीय विदेश यात्रा से ठीक पहले कांग्रेस ने उन पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 'सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम' का तंज कसते हुए आरोप लगाया कि मोदी मणिपुर की अशांति, ऑपरेशन सिंदूर में विफलता, ट्रंप के युद्धविराम के दावों और पहलगाम आतंकी हमले जैसे बड़े मुद्दों से भाग रहे हैं।