दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र कहलाने वाला अमेरिका, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से उपजे 33 साल के एक नौजवान की कामयाबी से बौखलाया हुआ है। ज़ोहरान ममदानी, न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो जैसे दिग्गज को हराकर इतिहास रचा है लेकिन उनकी  इस जीत के बाद इस्लामोफोबिया की लहर पैदा की जा री है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थक ममदानी की मुस्लिम पहचान को निशाना बना रहे हैं। यह अमेरिका के लोकतंत्रिक होने के दावों की पोल खोलता है? ममदानी के पुरखे गुजरात के थे और वे प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक मीरा नायर और पोलिटकल साइंटिस्ट महमदूद ममदानी के बेटे हैं।