राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) एक ऐसा संगठन है, जिसके प्रभाव को आज भारत की सत्ता और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में देखा जा सकता है। लेकिन अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुके इस संगठन को अब तक तीन बार प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है। पहला प्रतिबंध तो महात्मा गाँधी की हत्या से संबंधित था जब गृहमंत्री सरदार पटेल ने कहा था कि आरएसएस के बनाये विषाक्त वातावरण की वजह से महात्मा गाँधी की जान गयी। इसके बाद इमरजेंसी के दौरान और बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद भी संघ पर प्रतिबंध लगा, लेकिन जल्दी ही उसे राहत मिल गयी।