लाल क़िले से पीएम मोदी ने आरएसएस को 'दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ' कहकर क्या संघ की ही बड़ी फजीहत करा दी है? आरएसएस की अब लोग कुंडली निकाल रहे हैं। कांग्रेस ने तो सीधे पीएम मोदी से पूछा है कि यदि यह एनजीओ है तो इसका रजिस्ट्रेशन आईडी क्या है? केरल कांग्रेस ने आरएसएस की एनजीओ की स्थिति, इसकी पंजीकरण स्थिति, वित्तीय पारदर्शिता और विदेशी योगदान (रेगुलेशन) अधिनियम यानी एफ़सीआरए लाइसेंस के बारे में सवाल दागे हैं। इसके साथ ही यह भी पूछा गया कि क्या आरएसएस वास्तव में दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है। सोशल मीडिया पर इस संगठन के इतिहास और अन्य संस्थाओं से इसके जुड़ाव की जानकारी खंगाल रहे हैं और तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
RSS क्या एनजीओ है? कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा- रजिस्ट्रेशन नंबर तो बता दो
- राजनीति
- |
- 16 Aug, 2025
पीएम मोदी के सबसे बड़ा एनजीओ कहने के बाद आरएसएस पर सवाल क्यों उठने लगे हैं? कांग्रेस ने पूछा है- यदि यह एक एनजीओ है तो इसका यूनिक आईडी क्या है? यह किस क़ानून के तहत पंजीकृत है?

आरएसएस के बारे में इन सवालों को जानने से पहले यह जान लें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आख़िर स्वतंत्रता दिवस पर क्या कहा। उन्होंने अपने भाषण में कहा, 'एक सौ साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ था, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। राष्ट्र की सेवा में सौ साल का गौरवशाली, स्वर्णिम अध्याय है... आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है, एक प्रकार से।' उन्होंने RSS की व्यक्ति निर्माण और राष्ट्र निर्माण में समर्पण की सराहना की। पीएम के इस भाषण के बाद से ही आलोचना हो रही है कि जिस आरएसएस पर कभी प्रतिबंध लगा था और जिसका नाम कभी लाल क़िले से नहीं लिया गया था उसकी मोदी ने जमकर तारीफ़ की। केरल कांग्रेस ने पीएम के बयान पर तीखा हमला बोला और आरएसएस की एनजीओ की स्थिति पर कई सवाल उठाए।