भारत और अमेरिका के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौते (ट्रेड डील) इस हफ्ते संभव है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मजबूत संबंधों का हवाला देते हुए व्हाइट हाउस ने इस डील को दोनों देशों के लिए रणनीतिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण बताया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह डील जल्द ही अंतिम रूप ले सकती है।इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार को बढ़ावा देने की योजना है। हालांकि अभी भी कई मुद्दे ऐसे हैं जिन पर या तो सहमति नहीं बन पा रही है या फिर अमेरिका अपने हितों को लेकर अड़ा हुआ है।