देशभर में 1 जुलाई से कई महत्वपूर्ण वित्तीय और रेगुलेटरी बदलाव लागू हो रहे हैं, जो करदाताओं, बैंक ग्राहकों और रेल यात्रियों की जेब पर सीधा असर डालेंगे। इन बदलावों में आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा में विस्तार, पैन कार्ड के लिए आधार सत्यापन अनिवार्य करना, तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए नए नियम और ATM लेनदेन पर बढ़े हुए शुल्क शामिल हैं।
आज से कई वित्तीय बदलाव लागूः आईटीआर, पैन आधार लिंक, एटीएम चार्ज के नए नियम
- देश
- |
- |
- 1 Jul, 2025
Financial Changes: मंगलवार 1 जुलाई से कई वित्तीय बदलाव शुरू हो गए हैं जो आप से जुड़े हैं। आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख बदल गई है। पैन आधार लिंक की समय सीमा, एटीएम और तत्काल रेल टिकट के लिए नए नियम जानिए।
