दिल्ली दंगा चार्जशीट में अब स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव का नाम भी घसीटा गया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में दाखिल चार्जशीट में छात्र नेता कवलप्रीत कौर और एडवोकेट डी एस बिंद्रा के साथ योगेन्द्र यादव के नाम का भी ज़िक्र है। हालाँकि ये तीनों ही 17 आरोपियों की सूची में शामिल नहीं हैं।
दिल्ली दंगा: कॉन्स्टेबल मौत मामले की चार्जशीट में योगेन्द्र यादव का भी उल्लेख
- दिल्ली
- |
- 21 Jun, 2020
दिल्ली दंगा चार्जशीट में योगेन्द्र यादव पर कोई आरोप तो नहीं लगाया गया है, लेकिन कॉन्स्टेबल मौत के मामले में उनके नाम का उल्लेख भी दिल्ली पुलिस ने किया है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 8 जून को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राकेश कुमार रामपुरी के समक्ष चार्जशीट दायर की। 'द इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार चार्जशीट में कहा गया है कि ‘(चांद बाग़) प्रदर्शन के आयोजकों के लिंक डीएस बिंद्रा (एआईएमआईएम), कवलप्रीत कौर (एआईएसए), देवांगना कलिता (पिंजड़ा तोड़), सफूरा, योगेन्द्र यादव आदि से जुड़े होने से ये अपने आप हिंसा के पीछे छिपे एजेंडे का संकेत देते हैं।' बता दें कि रतन लाल की हत्या के 17 आरोपी 18 से 50 साल की उम्र के बीच के हैं, जबकि ज़्यादातर चांद बाग़ के रहने वाले हैं, कुछ प्रेम नगर, मुस्तफाबाद और जगतपुरी जैसे पड़ोसी इलाक़ों से भी हैं।