दिल्ली दंगा चार्जशीट में अब स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव का नाम भी घसीटा गया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में दाखिल चार्जशीट में छात्र नेता कवलप्रीत कौर और एडवोकेट डी एस बिंद्रा के साथ योगेन्द्र यादव के नाम का भी ज़िक्र है। हालाँकि ये तीनों ही 17 आरोपियों की सूची में शामिल नहीं हैं।