आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ पीडब्ल्यूडी भर्ती मामले में दिल्ली कोर्ट ने चौंकाने वाला फ़ैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस केस को बंद कर दिया है। चार साल की जांच के बाद सीबीआई ने माना कि जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला और इस मामले में इसने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। तो अब बीजेपी पर सवाल उठ रहे हैं- क्या यह एक राजनीतिक साजिश थी? अब क्या जवाबदेही होगी?