दिल्ली में जहरीली हवा की वजह से स्कूलों में इस बार सर्दी की छुट्टियाँ पहले ही कर दी गई हैं। दिल्ली सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि स्कूलों में 9 से 18 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। आम तौर पर शीतकालीन अवकाश दिसंबर-जनवरी महीने में रहा करता है। लेकिन प्रदूषण की वजह से ये छुट्टियाँ पहले ही कर दी गई हैं।
ख़राब हवा के कारण सर्दी की छुट्टियाँ पहले ही, 9-18 नवंबर तक स्कूल बंद
- दिल्ली
- |
- 8 Nov, 2023
दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर पिछले कई दिनों से इतना ख़राब हो गया है कि दैनिक जन-जीवन पर असर पड़ने लगा है। जानिए, स्कूलों को लेकर अब क्या फ़ैसला लिया गया है।

दिल्ली के शिक्षा विभाग ने कहा कि वायु प्रदूषण को देखते हुए सभी स्कूलों के लिए दिसंबर महीने में होने वाले शीतकालीन अवकाश को अब 9-18 नवंबर तक पुनर्निर्धारित किया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को घोषणा की थी कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनज़र कक्षा 10 और 12 को छोड़कर दिल्ली के सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक शारीरिक कक्षाएँ निलंबित करने का निर्देश दिया गया।