कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी भी नहीं है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाज़ारों में लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है। सरकार और उसके अफ़सर इसे लेकर कितने चिंतित हैं, नहीं कह सकते लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ज़रूर चिंतित है और उसने इन्हें चेताने की कोशिश भी की है।
दिल्ली: बाज़ारों में भीड़ पर कोर्ट चिंतित, कहा- ऐसे तो जल्दी आ जाएगी तीसरी लहर
- दिल्ली
- |
- 18 Jun, 2021
कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी भी नहीं है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाज़ारों में लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है।

हाई कोर्ट ने कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल के टूटने से इस महामारी की तीसरी लहर जल्दी आ जाएगी, जिसके आने की संभावना है और ऐसा नहीं होने दिया जा सकता।