दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सहयोगी और कारोबारी दिनेश अरोड़ा आबकारी नीति के मामले में सरकारी गवाह बनेंगे। दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से कहा है कि वह आबकारी नीति के मामले में उनकी जो भूमिका है उसके बारे में सच-सच बताएंगे। अरोड़ा सोमवार को अदालत में पेश हुए थे।
आबकारी मामला: अरोड़ा बनेंगे गवाह; सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ेंगी?
- दिल्ली
- |
- 11 Nov, 2022
गुजरात और एमसीडी का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ रही आम आदमी पार्टी क्या दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनने के बाद मुसीबत में फंस सकती है?

बताना होगा कि सीबीआई ने आबकारी नीति के मामले में जो एफआईआर दर्ज की थी उसमें अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन अरोड़ा को मनीष सिसोदिया का करीबी सहयोगी बताया था।
सीबीआई ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि ये तीनों शराब लाइसेंस धारियों से इकट्ठा किए गए धन को मैनेज करने और इसे डाइवर्ट करने के काम में शामिल थे।