दिल्ली चुनाव में यमुना के पानी में 'ज़हर' मिलाने के विवाद ने अब और तूल पकड़ लिया है। नोटिस पर जवाब दिए जाने के बावजूद चुनाव आयोग द्वारा और सबूत मांगे जाने पर केजरीवाल ने कहा है कि यदि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को राजनीति ही करनी है तो दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लें। केजरीवाल ने कहा कि वह राजीव कुमार और उनके चुनाव आयुक्तों को यमुना के पानी की तीन बोतलें भेजेंगे और उन्हें पानी पीने की चुनौती दी।