दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में सीबीआई ने क़रीब दो हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। इस मामले में जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है, लेकिन इससे पहले ईडी ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। इसका मतलब है कि सीबीआई द्वारा गिरफ़्तारी के मामले में यदि उन्हें जमानत मिल भी जाती है तो भी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएँगे।
जेल में बंद सिसोदिया को बेल पर सुनवाई से पहले ईडी ने किया गिरफ्तार
- दिल्ली
- |
- 9 Mar, 2023
क्या मनीष सिसोदिया को जेल से बाहर नहीं निकलने देने की रणनीति है? जानिए सीबीआई के बाद ईडी द्वारा उनकी गिरफ़्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने क्या आरोप लगाया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि 'मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ़्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है - मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।'