दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में सीबीआई ने क़रीब दो हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। इस मामले में जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है, लेकिन इससे पहले ईडी ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। इसका मतलब है कि सीबीआई द्वारा गिरफ़्तारी के मामले में यदि उन्हें जमानत मिल भी जाती है तो भी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएँगे।