loader

चुनावी बॉन्ड से जुड़ी एसबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने से जुड़े केस में भारतीय स्टेट बैंक की याचिका पर आज 11 मार्च को सुनवाई होगी। इस याचिका में राजनैतिक दलों द्वारा भुनाये गये प्रत्येक चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने की समय-सीमा 30 जून तक बढ़ाने की मांग की गई है। एसबीआई इसके लिए 30 जून तक का समय चाहता है। इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट इस पर बात पर विचार करेगा कि यह समय सीमा बढ़ाई जाए या नहीं। 
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट इस एडीआर की याचिका पर भी सुनवाई करेगा जिसमें एसबीआई के खिलाफ अवमानना का केस चलाने की मांग की गई है। 
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बीते 15 फरवरी को चुनावी बॉन्ड की बिक्री पर रोक लगा दी थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को 6 मार्च तक प्रत्येक चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी चुनाव आयोग को देने का आदेश दिया था। साथ ही चुनाव आयोग से कहा था कि वह एसबीआई से मिलने वाली इससे जुड़ी जानकारी 13 मार्च तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करे, ताकि आम जनता को इसकी जानकारी मिल सके। 
अब 13 मार्च में 2 दिन ही शेष बचा है, ऐसे में यह देखना होगा कि इस मामले में क्या एसबीआई को सुप्रीम कोर्ट से मोहलत मिलती है या नहीं।  
एसबीआई ने इस तिथि तक यह जानकारी देनें में असमर्थता जताते हुए 6 मार्च को ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। एसबीआई ने कहा था कि इतनी सारी जानकारी निकाने में उसे और वक्त चाहिए।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स या एडीआर ने 7 मार्च को ही सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी बॉन्‍ड मामले से जुड़ी एडीआर की इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि एसबीआई ने राजनीतिक दलों को मिले चंदे की जानकारी निर्वाचन आयोग को छह मार्च तक सौंपने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानबूझ कर अवज्ञा की है। 

याचिका में दावा किया गया है कि समय दिए जाने के अनुरोध वाली एसबीआई की अर्जी अंतिम क्षणों में जानबूझ कर दायर की गई। यह इसलिए दाखिल की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चंदा देने वालों और चंदे की रकम का खुलासा लोकसभा चुनावों से पहले नहीं हो। 
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनावई करने वाली खंडपीठ में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट कहती है कि, एसबीआई ने अपनी याचिका में दलील दी है कि जानकारी देनी की प्रक्रिया को पूरा करने में समय लगेगा। चुनावी बॉन्‍ड को ‘डीकोड' (कूट रहित) करना और चंदे का मिलान इसे देने वालों से करना एक जटिल प्रक्रिया होगी। 

एसबीआई की याचिका में दलील दी गयी है कि "बॉन्‍ड जारी करने से जुड़े आंकड़े और बॉन्‍ड को नकदी में परिवर्तित करने से संबद्ध आंकड़े दो अलग-अलग स्थानों पर हैं। 

यह चंदा देने वालों की गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए किया गया था। चंदा देने वालों का विवरण बैंक की निर्दिष्ट शाखाओं में सीलबंद लिफाफों में रखा गया है। इसमें कहा गया है कि ये सीलबंद लिफाफे अर्जी दायर करने वाले बैंक की मुंबई स्थित मुख्य शाखा में जमा किये गए हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें