loader
फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव के दौरान भी आयकर विभाग कांग्रेस के खिलाफ कर सकता है बड़ी कार्रवाई

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग कांग्रेस के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई कर सकती है। अब खबर आ रही है कि आयकर विभाग कांग्रेस से 523.86 करोड़ रुपये वसूल सकता है। 2014 से 2021 के बीच हुए इस लेनदेन का कांग्रेस ने आयकर विभाग को कोई हिसाब नहीं दिया है। 
इससे पहले भी आयकर विभाग ने कांग्रेस के बैंक खाते से 135 करोड़ रुपये निकाले थे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है कि अब से तीन सप्ताह बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। 
इस बीच कांग्रेस पार्टी 2014-2021 की अवधि के लिए कुल 523.87 करोड़ रुपये के "बेहिसाब लेनदेन" के लिए आयकर विभाग से एक और भारी वसूली के लिए खुद को तैयार कर रही है।
इससे पार्टी को एक और झटका लगेगा। हाल ही में आईटी विभाग ने पिछले बकाया के लिए कांग्रेस के  बैंक खातों से 135 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले किए गए आईटी छापों के दौरान 523.87 करोड़ रुपये के "बेहिसाब लेनदेन" का पता लगाया गया था। 
रिपोर्ट कहती है कि कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य वीके तन्खा, जो एक वरिष्ठ वकील हैं, ने कहा है कि पार्टी को आशंका है कि आयकर विभाग की नई मांग की गणना के लिए अब 523.87 करोड़ रुपये में भारी जुर्माना और ब्याज जोड़ा जाएगा। 

आम चुनाव से ठीक पहले 135 करोड़ रुपये की राशि लेकर हमें अपंग बनाने से भी आयकर विभाग संतुष्ट नहीं हैं। हमें एक बड़ा झटका लगने की उम्मीद है, जिससे हम और अधिक अपंग हो जाएंगे। तन्खा ने कहा कि अब हमें पंगु बनाने के लिए बचा ही क्या है?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है कि इसी महीने में, कांग्रेस पार्टी ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के समक्ष अपील की थी लेकिन वह अपनी अपील हार गई। अपनी अपील में कांग्रेस ने अपने बैंक खातों से 135 करोड़ रुपये की निकासी पर रोक लगाने की मांग की थी।

इसके बाद 22 मार्च को, यह दिल्ली हाईकोर्ट में आयकर विभाग द्वारा चलाए गए तलाशी अभियानों को दी गई चुनौती भी हार गई। 

22 मार्च के अपने आदेश में, दिल्ली उच्च न्यायालय ने छापे के दौरान एकत्र किए गए सबूतों को सूचीबद्ध किया, जिससे पता चलता है कि एमईआईएल समूह (मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) के कर्मचारियों की तलाशी से कांग्रेस पार्टी को भुगतान के सबूत भी मिले। 

हाल ही में चुनावी बांड पर जारी आंकड़ों में मेघा समूह राजनीतिक दलों को दूसरा सबसे बड़ा दानदाता बनकर उभरा था। इसके ग्रुप कंपनी ने अक्टूबर-नवंबर 2023 के दौरान कांग्रेस को 110 करोड़ रुपये का चंदा दिया था। 

तन्खा ने कहा है कि 2024 के चुनावों 'समान खेल का मैदान कहां है? कौन जानता है कि 2019 की छापेमारी और तलाशी की मांग कितने सौ करोड़ रुपये होगी?''

वहीं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि कांग्रेस पार्टी गंभीर रूप से नकदी संकट में है। लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 2019 के सर्च मामलों को ताजा कर मांगों के रूप में टैग करना प्रतिशोध की राजनीति है। आईटी विभाग ने हमें 1994-95 के लिए 14 लाख रुपये के उल्लंघन का नोटिस भी दिया है। 

उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि कांग्रेस के पास विज्ञापन जारी करने या लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को पैसे देने या नेताओं के लिए यात्रा योजना बनाने के लिए धन नहीं है। वे प्रमुख विपक्षी दल के चुनाव अभियान को ख़त्म कर रहे हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें