कोरोना महामारी के मुश्किल वक़्त में अपनी पूरी टीम के साथ लोगों की मदद करने में जुटे युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा है कि वह बिना डरे लोगों की मदद करते रहेंगे। बात चाहे ऑक्सीजन सिलेंडर के इंतजाम की हो, दवाइयों की, बेड्स की या फिर प्लाज्मा के इंतजाम की, मदद मांगते ही ज़रूरी चीजों की तलाश में जुट जाने वाले श्रीनिवास से शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की।