दिल्ली की एक अदालत ने 2008 में पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में पाँच लोगों को दोषी ठहराया है। इसमें से चार को हत्या का दोषी और एक को इसमें सहयोग करने का दोषी पाया गया है। आरोपी लूट और मकोका के प्रावधानों के तहत भी दोषी हैं। अदालत इन दोषियों को अगले हफ़्ते सजा सुनाएगी।