loader

कपिल गुर्जर को लेकर बीजेपी की किरकिरी, कुछ ही घंटों में किया बाहर

शाहीन बाग़ में बैठे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को बीजेपी ने बुधवार को जैसे ही पार्टी में शामिल किया, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। बीजेपी की इतनी जबरदस्त किरकिरी हुई कि उसे तुरंत कपिल गुर्जर को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा। कपिल गुर्जर का बीजेपी नेताओं ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर पार्टी में स्वागत किया था। इसका वीडियो कुछ ही मिनटों में रफ़्तार पकड़ गया था। कपिल गुर्जर दिल्ली-नोएडा की सीमा पर स्थित गांव दल्लूपुरा का रहने वाला है। 

गोली चलाने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी में इस बात को लेकर जंग हुई थी कि कपिल गुर्जर किसकी पार्टी से जुड़ा है। कपिल की आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ तसवीरें सामने आई थीं। तब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा था कि इस तरह की फ़ोटो का कोई मतलब नहीं है और यह बीजेपी की गंदी राजनीति है। 
ताज़ा ख़बरें

विवाद बढ़ने पर कपिल गुर्जर के पिता ने कहा था कि उनका बेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का सेवक है। तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कपिल के पिता के इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कहा था कि बीजेपी दिल्ली की क़ानून व्यवस्था और देश की सुरक्षा के साथ गंदी राजनीति और खिलवाड़ कर रही है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग़ एक बड़ा मुद्दा बना था। बीजेपी ने अपना पूरा चुनाव शाहीन बाग़ के इर्द-गिर्द लड़ा था। लेकिन उसे बुरी तरह हार मिली थी। 

शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ चल रहे धरने में पहुंचे कपिल ने जब हवाई फ़ायर किये थे तो इससे दिल्ली का राजनीतिक तापमान और बढ़ गया था। कपिल ने फ़ायर करने के बाद कहा था कि यहां सिर्फ़ हिंदुओं की चलेगी। तब इस मामले को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की क़ानून व्यवस्था से जोड़ा था। घटना के बाद हमलावर के हथियार को जब्त कर लिया गया था। महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर इसका विरोध किया था। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कपिल के पिता ने कहा था, ‘हमने आज तक आम आदमी पार्टी की सदस्यता नहीं ली है। हमारा किसी पार्टी से कोई मैटर नहीं है। मेरा लड़का मेरे साथ दूध का काम करता है और उसे राजनीति से कोई मतलब नहीं है।’ 

kapil gurjar shaheen bagh removes by bjp - Satya Hindi

कपिल के चाचा फतेह सिंह ने भी कहा था कि कपिल का या परिवार के किसी और सदस्य का किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा था कि कपिल का कोई दोस्त भी आम आदमी पार्टी से या किसी दूसरे राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दावा किया गया था कि कपिल गुर्जर के मोबाइल फ़ोन से उसकी इस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ फ़ोटो मिली थीं। लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से पुलिस के कपिल के उनकी पार्टी का सदस्य होने के दावे को पूरी तरह ग़लत बताया गया था।

दिल्ली से और ख़बरें

नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन में बड़ी संख्या मुसलमानों की थी। तब मुसलिम महिलाओं के ख़िलाफ़ ट्विटर पर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें